दिलीप कुमार के निधन पर गमगीन हुआ पाकिस्‍तान, इमरान खान बोले- 'मैं उन्हें कभी भूल नहीं पाऊंगा'

By: Pinki Wed, 07 July 2021 2:05:23

दिलीप कुमार के निधन पर गमगीन हुआ पाकिस्‍तान, इमरान खान बोले- 'मैं उन्हें कभी भूल नहीं पाऊंगा'

बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का आज बुधवार को 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दिलीप कुमार के निधन के बाद देश में ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी शोक की लहर दौड़ गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह उनके निधन की खबर सुनकर दुखी हैं। बता दें कि दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar) में हुआ था। आज भी पेशावर में उनका पुश्तैनी मकान मौजूद है। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने अभिनेता दिलीप कुमार के पेशावर स्थित पैतृक घर को खरीदने की मंजूरी प्रदान कर दी है जिन्हें संग्रहालय में तब्दील किया जाएगा। पेशावर के जिला आयुक्त कैप्टन (सेवानिवृत्त) खालिद महमूद ने अभिनेताओं के घरों के वर्तमान मालिकों की आपत्तियों को खारिज कर दिया और दोनों घरों को पुरातत्व विभाग को सौंपने के आदेश दिए।

इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। में शौकत खानम मेमोरियल ट्रस्ट हॉस्पिटल (SKMTH) परियोजना शुरू होने पर इसके लिए धन जुटाने में मदद करने के लिए अपना समय देने को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं।

इमरान खान ने कहा कि कैंसर अस्‍पताल के लिए शुरू के 10 फीसदी पैसे का जुगाड़ करना सबसे मुश्किल चरण था। दिलीप कुमार के पाकिस्‍तान और लंदन में कार्यक्रम ने इस पैसे का जुगाड़ करने में मदद की। इसके अलावा मेरी पीढ़ी के लिए दिलीप कुमार सबसे महान और सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता थे।' बता दें कि इमरान खान ने अपनी मां शौकत खानम की याद में पाकिस्‍तान में व‍िशाल कैंसर अस्‍पताल बनवाया है।

इमरान खान ने कहा कि ये सबसे कठिन समय था, जब 10 फीसदी फंड इकट्ठा करना भी कठिन था। लेकिन लंदन और पाकिस्तान में उनके आने से बड़ी रकम जुटाने में मदद मिली। इसके अलावा, दिलीप कुमार मेरी पीढ़ी के लिए सबसे महान और सबसे बहुमुखी अभिनेता थे।'

इमरान खान ही नहीं पाकिस्तान के कई नेताओं ने दिलीप कुमार के निधन पर ट्वीट कर अपना दुख जताया।

PML-N अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कुमार को अपनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पेशावर के युसूफ खान ने बॉलीवुड में दिलीप कुमार के रूप में कई सालों तक राज किया और आज एक लीजेंड के रूप में दुनिया छोड़कर चले गए।’

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा, 'मैंने जब भी दिलीप कुमार से मुलाकात की तो उनमें एक आकर्षक व्यक्तित्व को देखा।'

PML-N की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कुमार द्वारा निभाए गए किरदार और उनके द्वारा इस तरह के जुनून के साथ बोले गए डॉयलॉग जनता के बीच काफी लोकप्रिय हुए। उन्होंने उनके निधन को एक बड़ी क्षति बताया।

पाकिस्‍तानी मंत्री फवाद चौधरी ने देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान निशान-ए-इम्तियाज से सम्‍मानित दिलीप कुमार के निधन के बारे में कहा, 'एक प्रतिष्ठित कलाकार थे। दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्‍हें इस उपमहाद्वीप और पूरी दुनिया में करोड़ों लोग प्‍यार करते थे। दुनिया के ट्रेजडी किंग को हमेशा याद किया जाएगा।'

पाकिस्‍तान के टॉप टेन ट्विटर ट्रेंड में दिलीप कुमार काफी ऊपर ट्रेंड कर रहे हैं। पाकिस्‍तानी लोगों का कहना है कि दिलीप कुमार के चले जाने के साथ ही हिंदी फिल्‍मों के एक युग का अंत हो गया है।

आपको बता दे, दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था। उन्होंने 'ज्वार भाटा' (1944), 'अंदाज' (1949), 'आन' (1952), 'देवदास' (1955), 'आजाद' (1955), 'मुगल-ए-आजम' (1960), 'गंगा जमुना' (1961), 'क्रान्ति' (1981), 'कर्मा' (1986) और 'सौदागर' (1991) समेत 50 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़े :

# RIP Dilip Kumar: दिल्‍ली के CM केजरीवाल बोले- हम सबके दिलों में जिंदा रहेंगे दिलीप कुमार

# चूल्हे पर रोटी सेंकते हुए भाभीजी ने दिए ऐसे एक्सप्रेशन, देख दीवाने हुए लोग, वीडियो

# फिजाओं में हमेशा गूंजते रहेंगे दिलीप कुमार के सदाबहार नगमे, ये हैं टॉप-10 गाने जिनके हम आज भी दीवाने

# दिलीप कुमार से 22 साल छोटी हैं सायरा बानो, हमेशा रहीं साये की तरह साथ, दिलचस्प है लव स्टोरी, पढ़ें…

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com